टीवी कार्यक्रम '24' के निर्माता और अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि वह इसके अगले संस्करण की शुरुआत अगले साल जनवरी से करेंगे। उनका वादा है कि अगला भाग और बेहतर होगा।
कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए '24' के बारे में अनिल ने कहा, "जब मैं अपनी टीम के साथ '24' बनाने की शुरुआत की तो हमने कभी नहीं सोचा था कि हम इस तरह का प्रभाव छोड़ेंगे। लेकिन इसने टीवी देखने की आदतों को बदल दिया। जो लोग कभी टीवी नहीं देखते थे, वह इसके प्रति आकर्षित हुए।"
उन्होंने कहा, "हम जनवरी से इसके दूसरे संस्करण की शुरुआत करने की तैयारी करने जा रहे हैं। आशा है कि यह पहले संस्करण से भी बेहतर हो।"
'24' से अनिल ने सीधे अपनी अगली फिल्म 'वेलकम बैक' के लिए दुबई की उड़ान भरी।
अनिल ने शनिवार को प्रसारित हुई '24' की अंतिम कड़ी को याद किया।
अनिल ने कहा, "डिंपल मेरे पीछे पड़ी थीं। वह लगातार पूछती रहीं बताओ, बताओ खलनायक कौन है। मैंने उसे रात में देख लेने के लिए बोला। अंतिम कड़ी प्रसारित होने से पूर्व में मुंह खोलूं, ऐसा होना ही नहीं था।"
यह अभिनेता 100 से अधिक हिंदी फिल्में दे चुके हैं और ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में भी एक प्रमुख भमिका निभा चुके हैं।
वह अभी से वर्ष 2015 के लिए अपनी योजनाएं बना रहे हैं।
अनिल के पास हॉलीवुड से भी कुछ बेहतरीन प्रस्ताव हैं।
अनिल ने कहा, "देखते हैं। जिंदगी का कुछ पता नहीं है। आप कितनी तैयारी करते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, कुछ अनचाहा आ ही जाता है।"
Tuesday, December 24, 2013 15:14 IST