फिल्म निर्देशक गौरी शिंदे को सिर्फ और सिर्फ बढ़िया हास्य से खुश किया जा सकता है। वह मानती हैं कि बुरा चुटकुला एक खराब अखरोट जैसा है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, "कृपा करके कोई याहू चुटकुला न सुनाएं। बुरे चुटकुले खराब अखरोट जैसे होते हैं। आप उन्हें तोड़ नहीं सकते।"
शिंदे ने पिछले साल अति प्रशंसित फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की। यह फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की 15 साल बाद बड़े पर्दे पर जबर्दस्त वापसी साबित हुई।
Tuesday, December 24, 2013 15:16 IST