वर्ष 2010 की अतिसफल फिल्म 'तेरे बिन लादेन' में प्रमुख भूमिका निभा चुके पाकिस्तानी अभिनेता-गायक अली जफर इसकी दूसरी कड़ी में भी होंगे। यह जानकारी फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा ने दी है। फिल्म 'मिकी वायरस' से अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत करने वाले चर्चित टीवी मेजबान मनीष पॉल फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
शर्मा ने रविवार को एक प्रेसवर्ता में कहा, "आपको फिल्म में अली जफर की कमी नहीं खलेगी, क्योंकि वह इसमें एक अतिथि भूमिका में हैं। सिर्फ अली ही यह भूमिका निभा सकते हैं।"
फिल्म में मनीष इसलिए हैं क्योंकि नया अभिनेता कहानी की मांग है।
निर्देशक ने कहा, "अली, मनीष पॉल का किरदार नहीं निभा सकते।"
शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि 'तेरे बिन लादेन 2' छह माह के भीतर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
ओसामा बिन लादेन जैसे दिखने वाले प्रद्युमन सिंह दूसरी कड़ी में भी ओसामा बिन लादेन की भूमिका में दिखेंगे।
Tuesday, December 24, 2013 15:19 IST