'धूम-3' ने ना सिर्फ बेहद आसानी से 'चेन्नई एक्सप्रेस' के सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बल्कि शुरुआती धीमी शुरुआत के बाद विदेश में भी इसका सिक्का चल पड़ा है, और इसने वहाँ भी चार दिनों में 73. 17 करोड़ की कमाई की है , वहीं भारत में इसने 129.32 करोड़ के बाद 202.49 करोड़ कमा लिए है। इसकी जानकारी ट्विटर पर तरण आदर्श ने दी है।
'धूम-3' दिन दौ-गुनी और रात-चौगुनी तरक्की कर रही है। लगता है आमिर ने फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ही थान लिया था कि अब की बार सारे रिकॉर्ड तोड़ कर ऐसा कीर्तिमान बनाना है जिस से बड़े-बड़े अभिनेता और उनकी फिल्मों को चुनौती तक पहुंचने में पसीने छूट जाए।
लेकिन अभी 'चेन्नई एक्सप्रेस' का मुख्य रिकॉर्ड तोडना बाकी है, लेकिन फ़िल्म की इस रफ़्तार को देख कर लगता है कि वह इसे भी जल्द ही तोड़ देगी। अगर यह 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड तोड़ देती हैं तो इसके बाद दर्शकों की उम्मीदें सलमान की तरफ होगी। सलमान की फ़िल्म 'जय हो' जनवरी में रिलीज होगी।
Wednesday, December 25, 2013 13:27 IST