शाहरुख खान की 'डॉन 2' को प्रदर्शित हुए दो साल हो चुके हैं। शाहरुख कहते हैं कि वह फिल्म के अन्य 10 संस्करण बनना पसंद करेंगे। शाहरुख ने मंगलवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "फराह अख्तर, रितेश सिदवानी, लारा और बोमन ईरानी का शुक्रिया.. मेरा अब तक का सबसे मजेदार फिल्म निर्माण रहा। उम्मीद है कि हम 'डॉन' के 10 संस्करण बनाएंगे।"
'डॉन 2', 2006 में आई 'डॉन' का अगला संस्करण थी। यह फिल्म 1978 में आई 'डॉन' का पुर्नसंस्करण थी। असली फिल्म के मुख्य किरदार में अमिताभ बच्चन थे।
इस समय शाहरुख, फराह खान की 'हैप्पी न्यू इयर' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Wednesday, December 25, 2013 13:30 IST