महानायक अमिताभ बच्चन गौरवान्वित पिता हैं। बॉक्स ऑफिस पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की 'धूम 3' में की सफलता से खुश बिग बी ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि उनका बेटा सितारा बनेगा, जो कि वह आज है। 71 वर्षीय बिग बी ने ट्विटर पर अभिषेक के बचपन की तस्वीर साझा की है।
मंगलवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "असाधारण रविवार को प्रतीक्षा में अभिषेक, कभी कल्पना नहीं की थी कि अभिषेक वह बनेगा, जो आज है.. 'धूम 3'।"
तमिल और तेलुगू संस्करणों सहित 'धूम 3' पहले तीन दिनों में 107.61 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। निर्माता आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म में आमिर खान, उदय चोपड़ा और कैटरीन कैफ भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं।
Wednesday, December 25, 2013 13:32 IST