फिल्मकार सुभाष घई अपनी आगामी फिल्म 'कांची' की पहली झलक देखने को बहुत उत्सुक हैं। अपने प्रशंसकों को इस बारे में बताने और अपना उत्साह साझा करने के लिए उन्होंने ट्विटर को चुना और लिखा, "और नौ दिन बचे हैं। मैं आपको मेरे निर्देशन में बनी नवीनतम फिल्म 'कांची' के दृश्य और ध्वनि से 1 जनवरी को रूबरू कराऊंगा।"
'कांची' में मिष्टी के साथ कार्तिक तिवारी, ऋषि कपूर और मिथुन चक्रबर्ती भी हैं।
Wednesday, December 25, 2013 13:34 IST