ऐंडी ने आईएएनएस से टेलीफ़ोन पर हुई एक बातचीत में कहा, "इस शो की रूपरेखा ही ऐसी है कि हर किसी को बेहद तनाव से गुजर रहा है। ऐसे समय पर किसी पर भी विश्वास करना बेहद मुश्किल था। बाहर से आने वाले लोगों का कहना था कि दर्शक मुझे पसंद नहीं कर रहे है। लेकिन शनिवार और रविवार को मुझे काफी प्रोत्साहन मिला है।
ऐंडी सलमान की तारीफ़ करते हुए कहते है, "अगर सलमान नहीं होते तो, मुझे नहीं लगता कि मैं इतने लंबे समय तक इस शो में रह पाता। वही मुझे बताया करते थे कि ऐंडी तुम बहुत अच्छे जा रहे हो और बाहर दर्शक तुम्हे बहुत प्रेम करते है। वह मुझे एक बड़े भाई की तरह निर्देशित करते थे।
33 वर्षीय ऐंडी इस बात से बेहद दुखी है कि वह फैसले के सिर्फ तीन दिन पहले ही शो से बाहर निकाल दिये गये है। लेकिन साथ ही वह दोस्तों के चेहरे देख कर अच्छा महसूस कर रहे है।
ऐंडी 'बिग बॉस' की परिभाषा एक अजनबी यात्रा के रूप में देते है। साथ ही दोस्त बनाने के मुद्दे पर उनका कहना था कि उन्होंने यहाँ दो बहुत ही अच्छे दोस्त बनाए है, जिनमें से एक तनीषा मुखर्जी है और दूसरी शिल्पा अग्निहोत्री।
ऐंडी कहते है कि शिल्पा एक बहुत अच्छी दोस्त थी। वह मुझे बताया करती थी कि क्या करना हैं और क्या नहीं करना है। वह कहा करती थी "अभी गेम शुरू हो गई है, उन्होंने एक ग्रुप बना लिया है" और इस बात पर मैं हैरत में पड़ जाता था कि उसे इतना कैसे पता है। लेकिन घर में रहने के दौरान उन्होंने मेरी बहुत सहायता की।
यह पूछे जाने पर कि क्या लोग कैमरे के सामने एक निश्चित व्यवहार करते है इस पर ऐंडी का जवाब हाँ में था और कहना था कि मैंने चीजें कैमरे के लिए ही की है।
ऐंडी कहते है कि ऐजाज उन प्रतिभागियों में से एक थे जो कैमरे के सामने बहुत बाते किया करते थे और जिसे देख कर हम बहुत हैरान होते थे कि वह क्या कर रहा है। और वह वास्तव में हैं कौन। लेकिन ऐसा करने वाला वह अकेला नहीं था उसके अलावा और भी ऐसे लोग थे जो ऐसा करते थे।