हालाँकि दोनों के बीच इस तरह की परिस्थितियां पहले भी बन चुकी है। लेकिन इसके बाद ये दोनों ईद और दीवाली में बंट गये थे। जिसमें रोहित शेट्टी निर्देशित शाहरुख की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को ईद पर ही रिलीज किया गया था। जिसने सफलता के कीर्तिमान स्थापित किया थे, और लगता है कि इसीलिए वह इस शुभ दिन पर ही अपनी फ़िल्म रिलीज करना चाहते है। वहीं दूसरी तरफ सलमान भी अपने लिए ईद का दिन भगयवान समझते है।
अगर सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो, प्रोडक्शन हाउस के एक सदस्य ने सलमान के मैनेजर को कॉल कर के ये जानने की कोशिश की थी कि क्या उनकी फ़िल्म ईद पर रिलीज हो रही है। इस पर मैनेजर ने सकारात्मक जवाब दिया था। जिसके बाद अगले दिन प्रोडक्शन हाउस ने भी यह घोषणा कर दी थी कि उनकी फ़िल्म भी ईद के दिन ही रिलीज की जाएगी। जिसके बाद कहा जा रहा था कि कबीर खान इस बात से कुछ नाराज हो गये थे।
एक सूत्र के अनुसार, "यह प्रोडक्शन हाउस की ओर से उचित नहीं है, कि वह पहले सलमान की फ़िल्म की रिलीज तारीख का पता करें और फिर अपनी फ़िल्म के रिलीज की घोषणा करें। इसमें जो भी होगा वह फ़िल्म निर्माताओं की आपसी सहमति और सद्भावना के आधार पर होगा।br/>
वहीं व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा का इस बारे में मानना है कि यह दोनों ही पार्टियों के लिए अच्छा नहीं होगा। लेकिन इसके साथ ही वह यह भी कहते है कि 2015 में फ़िल्म की रिलीज डेट अभी दूर है, और रिलीज डेट ही यह बताएगी की कौन सबसे शक्तिशाली है। हम तो सिर्फ इंतजार ही कर सकते है। यह अभी साफ़ नहीं है कि दोनों अभिनेता इस बात से वाकिफ हैं या नहीं।