अभिनेत्री श्रुति हसन का कहना है कि वर्ष 2013 कई मायनों में उनकी जिंदगी बदल गया है। काम के मोर्चे पर, वह रोमांचपूर्ण फिल्म 'डी-डे' और प्रेम कहानी 'रमैया वस्तावैया' के साथ हिन्दी फिल्मों में लौटीं। इससे पूर्व वह वर्ष 2010 में फिल्म 'दिल तो बच्चा है जी' में दिखी थीं।
श्रुति ने मंगलवार रात ट्वीट किया, "मैं बहुत बेसब्री से 2014 का इंतजार कर रही हूं। सकारात्मकता, प्रकाश, खुशी, प्रेम और ध्यान। 2013 ने कई मायनों में मेरी जिंदगी बदल दी, इसके लिए शुक्रमंद हूं।"
Thursday, December 26, 2013 15:29 IST