'बिग बास' के बाद एंडी की नजरें बॉलीवुड पर

Friday, December 27, 2013 14:26 IST
By Santa Banta News Network
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस-साथ 7' के पूर्व प्रतिभागी वीजे एंडी की निगाहें अब बॉलीवुड पर हैं। हाल में ही उनका इस शो का सफर खत्म हुआ है।

एंडी ने कहा, "मेरा मतलब यह नहीं है कि मैं नायक की भूमिका चाहता हूं। आज हिंदी सिनेमा में निभाने के लिए तमाम भूमिकाएं हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं एक प्रशिक्षित अभिनेता हूं। मैं लंदन में रंगमंच पर काम कर चुका हूं। मैं 15 वर्षो तक नृत्यनिर्देशन और नृत्य भी कर चुका हूं। मुंबई 10 वर्षो से मेरा घर है। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं।"

शो से एंडी की बेदखली सप्ताह के मध्य में हुई। शो का भव्य समापन समारोह शनिवार को होगा। वह शो के शीर्ष पांच प्रतिभागियों में शामिल थे।

उन्हें 'बिग बॉस' न जीतने का कोई मलाल नहीं है।

एंडी ने कहा, "मैंने कभी जीत की उम्मीद नहीं की। मेरे ख्याल से गौहर खान या तनिशा मुखर्जी के जीतने की बढ़िया संभावना है। जहां तक मेरा संबंध है तो मैं वहां अंत तक सही रहा।"

उन्होंने कहा, "मैं वहां से और संयम और कृतज्ञता लेकर आया हूं। जब मैं 'बिग बॉस' से बाहर आया तो मेरे भाई ने मुझे एक चॉकलेट बिस्किट दिया। मैंने इससे पहले इतनी बढ़िया चीज नहीं चखी। और हां, मेरी हिंदी सुधर गई है।"

कम से कम बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए एक कदम आगे आ गए!
मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कैन प्रीमियर में जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गये लाल गाउन में शैनन के का जलवा!

अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री, लेजेंडरी गायक कुमार सानू की बेटी, शैनन के ने कान फिल्म फेस्टिवल में मिशन: इम्पॉसिबल

Thursday, May 15, 2025
मोनिका पंवार को आईएमडीबी स्टारमीटर पुरस्कार मिला!

फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत

Thursday, May 15, 2025
उर्वशी रौटेला ने 4 लाख रुपये के पैरट क्लच के साथ कान्स 2025 में फैन्स को किया हैरान!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज

Thursday, May 15, 2025
ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'रोमियो एस3' के प्रचार के लिए राजधानी पहुंचे!

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म रोमियो एस3 के प्रचार अभियान के तहत देश के दिल में

Thursday, May 15, 2025
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT