48 के हुए सलमान, बॉलीवुड दिग्गजों के साथ मिलकर मनाया शानदार जश्न

Friday, December 27, 2013 14:27 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सल्लू आज पूरे 48 साल के हो गये है, और इसी का जश्न उन्होंने कल शाम अपने पनवेल फार्म हाउस पर फ़िल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं के साथ मिलकर मना रहे है। पिछली रात सलमान के जन्मदिन की इस पार्टी में आमिर खान और साजिद नाडियावाला ने भी शिरकत की।

एक आंतरिक सूत्र ​उनके जन्मदिन के बारे में एक परम्परा का ज़िक्र करते हुए कहा कि हम सभी स्विमिंग पूल में कूद गये, जो कि उनके जन्मदिन का रिवाज है। बिलकुल वह उस वक़्त हुआ जब वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने फार्महाउस पर थे।

वहीं सलमान की फ़िल्म 'जय हो' के एक सूत्र ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ऐसे मेहमानों की बहुत ही लम्बी लिस्ट है जिन्हें उन्होंने बुलाया है, और उनमें से ज्यादातर वे लोग है जिनके साथ वह काम कर रहे है। जिनमें से कुछ 'बिग बॉस' के प्रतिभागी थे ​, और इनमें एली एवरम का नाम भी मेहमानों की इस सूचि में शामिल था।

नए गायक​ और संगीतकार ​ अरमान और अमल मलिक​ जिन्हें सलमान खान अपनी अगली फ़िल्म में परिचित करा रहे है। साथ ही अमल तो अपने काम के लिए प्रतिक्रिया ​को लेकर भी बेहद उत्साहित है। वह कहते है कि हमारी उनसे मुलाकात हमारे नए गानों और एक केक के साथ हुई है। उन्हें संगीत ​सेशन बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए हमने उनके लिए इसे सीधे तौर पर प्रस्तुत किया है।

वहीं सलमान के दूसरे करीबी अभिनेता दोस्त जो पार्टी में उपस्थित थे उन्होंने कुछ व्यंजनो के राज भी खोले। वह कहते है कि अगर खाने के बारे में बात की जाए तो खान का घर भले ही शूटिंग का घर हो लेकिन व्यंजनों के मामले में यह बेहद शाही होता है। और जब खाने का मेन्यू बनाया जाता है तो उनकी माँ खुद ख़ास तौर पर अपनी दिलचस्पी दिखती लेती है।

हालाँकि आदित्य पंचोली का पार्टी में ​आना ​सम्भव नहीं था लेकिन अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद सूरज इस पार्टी में जरुर आएँगे। क्योंकि उन्हें हाल ही में 'जय हो' के ट्रेलर लॉन्च पर भी देखा गया था। ​

साथ ही सलमान के साथ काम कर चुके, काम कर रहे और जो काम करना चाहते है ऐसे सभी निर्देशक नजर आए। एक सूत्र के अनुसार, निर्देशक सूरज बड़जात्या जो गुरुवार शाम को बैंगलोर से लौटे है उनका नाम भी इस सूची में शामिल था। सलमान ने सूरज के साथ अगले साल में काम करेंगे।

जिनमें कुछ अन्य ख़ास मेहमानों में बोनी कपूर, जो सलमान के साथ "नो एंट्री में एंट्री" का निर्माण कर रहे है। इनके अलावा, रमेश तौरानी जिन्होनें अपनी अगली फ़िल्म के लिए सलमान को साइन किया है। निर्देशक कबीर खान जिन्होंने सलमान के साथ 'एक था टाइगर' फ़िल्म बनाई थी।

इनके अलावा डेविड धवन और उनके बेटे वरुण धवन को भी बुलाया गया था। मजेदार बात ये है कि डेविड धवन की अगली फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' भी सलमान की फ़िल्म 'जय हो' के साथ जुडी हुई होगी।

साथ ही यह भी कहा जा रहा हैं कि आमिर ने सलमान खान को अपने पंचगनी​ घर पर अपनी शादी की सालगिरह पर भी बुलाया है। अब वह अपने व्यस्त कार्यकर्म में से वक़्त निकाल कर वहाँ जा पाते हैं या नहीं यह तो समय ही बताएगा। ​
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
विराट कोहली के संन्यास पर एक बार फिर दिया पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेहतरीन जवाब!

विराट कोहली ने 12 मई को इन्स्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की, जिसको देखने के बाद हर क्रिकेट प्रेमी उदास और नाखुश

Thursday, May 15, 2025
अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने कराटे किड: लीजेंड्स के हिंदी संस्करण को अपनी आवाज दी!

एक अभूतपूर्व सिनेमाई क्षण में, अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने पहली बार साथ मिलकर आगामी एक्शन से भरपूर

Thursday, May 15, 2025
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT