सुपरस्टार शाहरुख खान मानते हैं कि निराशा, हार और विषाद सकारात्मक औजार हैं। ये औजार लोगों को जिंदगी में सही राह खोजने में मदद करते हैं। इस अभिनेता ने अपने फलसफे और विश्वास को साझा करने के लिए ट्विटर को चुना।
किंग खान ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "भगवान निराशा, हार और विषाद सरीखे औजार का प्रयोग हमें रास्ता दिखाने के लिए करता है। इसके भीतर से आप अपनी राह खुद ढूंढ़ लेंगे..आज के दिन की शुरुआत इसी विश्वास से करिए।"
काम के मोर्चे पर, शाहरुख फिलहाल फराह खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Friday, December 27, 2013 14:29 IST