अच्छे कार्यो को हमेशा मेरा समर्थन : बिग बी

Saturday, December 28, 2013 16:48 IST
By Santa Banta News Network
अमिताभ बच्चन के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ सुलह के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन हिंदी फिल्मों के मेगास्टार का कहना है कि वह उस कार्यक्रम में हिंदी फिल्म जगत के कर्मचारियों के लाभ के लिए शामिल हुए थे।

अमिताभ बच्चन के उत्तर प्रदेश का ब्रांड अंबेस्डर बनने पर राज ठाकरे ने उनके खिलाफ बयानबाजी की थी। इसके बाद एक अन्य अवसर पर जब जया बच्चन ने यह कहा कि वह मराठी के बजाय हिंदी में अधिक सहज महसूस करती हैं तो ठाकरे ने उन पर तीखी टिप्पणी की थी।

अब पांच वर्ष बाद बिग बी और राज ठाकरे सोमवार को मनसे के फिल्म जगत के संगठन महाराष्ट्र नवनिर्माण चलचित्र कर्मचारी सेना (मनचकसे) के सात वर्ष पूरे होने के मौके पर सेंट्रल मुंबई के शणमुखानंद हाल में एक साथ शामिल हुए।

कार्यक्रम के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने आरोप लगाया कि राज ठाकरे के साथ मंच साझा करके अमिताभ बच्चन ने उत्तर भारतीयों का अपमान किया है।

इस बारे में बिग बी ने अपनी सफाई देते हुए कहा, "मैं एक ऐसे समारोह में उपस्थित हुआ जो फिल्म जगत के उपेक्षित श्रमिकों को सम्मान देने के लिए किया गया था। श्रमिकों के बारे में अक्सर बहुत कम चर्चा होती है। उनके योगदान के बारे में कोई जागरूकता नहीं है। वे पर्दे के पीछे बिना थके काम करते हैं और फिल्मों के बनने के बराबर सहभागी हैं।"

बिग बी ने कहा कि उनकी वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए किए गए किसी भी प्रयास का वह स्वागत करते हैं।

बच्चन ने कहा कि इस संबंध में संस्थाओं द्वारा और निजी तौर पर काफी कुछ किया गया है। किसी भी ऐसे प्रयास का जिससे उनको अधिक फायदा हो, का स्वागत है। मनचकसे ने इस दिशा में अधिक बेहतर कार्य किया है। ऐसे अच्छे कार्यो को मेरा हमेशा समर्थन रहा है।
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' के पहले हप्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जाट की हालत खराब!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, 'रेड 2' ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक एड्रेनालाईन

Friday, May 09, 2025
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'ब्लेस बी द एविल' से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार कंगना रनौत!

हिंदी सिनेमा में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाले समय में हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के

Friday, May 09, 2025
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में एक बार फिर 'संदेशे आते हैं' सॉंग में अपना योगदान देंगे सोनू और अरिजीत!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इस साल एक बार फिर अपने फैन्स को देशभक्ति का जोश दिखाने के लिए तैयार हो

Friday, May 09, 2025
स्टार प्लस ने मदर्स डे पर अपने शोज के जरिए 'ममता की कसौटी' के साथ मां के जज़्बे को किया सलाम!

स्टार प्लस हमेशा से मज़बूत कहानियों और गहरे पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक रहा है, जो हर भारतीय परिवार से जुड़ते हैं। मदर्स डे के

Friday, May 09, 2025
काइली जेनर ने लंबे समय के ब्रेकअप के बाद अपनी लव लाइफ को कन्फर्म किया!

जब भी हॉटनेस की बात होती है तो हॉलीवुड का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर हॉलीवुड की सबसे हॉट और दुनिया की सबसे

Friday, May 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT