नवल ने आईएएनएस को बताया, "मुझे अभी पूरी जानकारी नहीं है, और मैं अभी उनके परिवार के सदस्य से बात करने की स्थिति में नहीं हूं, लेकिन एक मित्र ने इसकी पुष्टि की है। मैंने शबाना आजमी से भी बात की है, जिन्हें इस अविश्यसनीय, दुखद और हैरानी भरी खबर की जानकारी थी।"
उन्होंने कहा कि दुबई में जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद उनका शव अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया जाएगा।
फारुख (65) की तबीयत इससे पहले अच्छी थी और उन्होंने दो महीने पहले शारजाह पुस्तक मेले में नवल से बातचीत की थी।