दवा के दुष्प्रभाव के बाद यहां लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए फिल्मकार निखिल आडवाणी की सेहत में अब सुधार हो रहा है। संभावना है कि उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाए। आडवाणी से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "उन्हें कुछ दवाओं से नुकसान पहुंचा था, इसलिए वह कुछ दिन पूर्व लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। वह एक दिन आईसीयू में रहे। अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और संभवत: कल अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। वह अब बिल्कुल ठीक हैं।"
आडवाणी (42) को 'कल हो ना हो', 'दिल्ली सफारी' और 'डी-डे' सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
Monday, December 30, 2013 14:32 IST