पत्नी और दो बेटियों के साथ छुट्टियां बिताने दुबई गए फारूख शेख का दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया। वह भारतीय सिनेमा के उत्कृष्ट अभिनेताओं में से एक थे।
शबाना आजमी ने कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा, वह इतने जल्दी और निष्ठुर बनकर चले जाएंगे! पत्नी और बेटियों के साथ दुबई गए, वहां दिल का दौरा पड़ा और दुनिया से चले गए, कोई इस तरह जाता है क्या!"
शबना ने कई बेहतरीन फिल्में फारूख के साथ की हैं। उनमें से कुछ खास हैं सागर सरहदी की 'लोरी', कल्पना लाजमी की 'एक पल' और मुजफ्फर अली की 'अंजुमन'। 21 वर्षो के दौरान कई बार मंचित हो चुके फिरोज अब्बास खान निर्देशित नाटक 'तुम्हारी अमृता' में शबाना ने हर बार फारूख के साथ काम किया था।
उन्होंने कहा, "साथ काम करने से पहले हम करीबी दोस्त थे। कालेज में हम साथ थे। मैं यकीन नहीं कर सकती वह चले गए हैं।"
फारूख शेख ने अपना फिल्मी करियर एम.एस. सथ्यू की 'गरम हवा' से शुरू किया था। उन्होंने सई परांजपे की 'चश्म-ए-बद्दूर' और सागर सरहदी की 'बाजार' सहित कई उत्कृष्ट फिल्मों में यादगार अभिनय किया था। वह पिछले महीने रिलीज हुई संजय त्रिपाठी की फिल्म 'क्लब 60' में आखिरी बार दिखे थे।