बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव की छोटी बहन प्रतीका धारावाहिक 'बेइंतिहा' से टीवी पर कदम रख रही हैं। लेकिन वह कहती हैं कि रियलिटी शो उनकी सूची में शामिल नहीं हैं चूंकि वह उन्हें करने में सहज नहीं हैं। 'बेइंतिहा' सोमवार से कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। 25 वर्षीया प्रतीका ने स्वीकार किया की रियलिटी शो लोकप्रियता दिलाते हैं लेकिन उन्होंने कहा, "मैं रियलिटी शो में कभी भी हिस्सा नहीं लूंगी। मैं कम मिलनसार हूं और ऐसा कुछ करने में बिल्कुल सहज नहीं हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं समझती हूं कि वह लोगों को बहुत ज्यादा लोकप्रियता दिलाते हैं, लेकिन मैं इस तरह के शो में हिस्सा नहीं लेना चाहती।"
प्रतीका ने एक पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। वर्ष 2010 में फिल्म 'छीकू बुक्कू' के साथ तमिल सिनेमा में कदम रखा।
'बेइंतिहा' कलर्स चैनल पर सोमवार से प्रसारित होगा।
Monday, December 30, 2013 14:48 IST