बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस विचार से रोमांचित हैं कि दुनियाभर के लोग वर्ष 2014 का स्वागत उनकी आगामी फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का नाम लेकर करेंगे। किंग खान ने रविवार को ट्वीट किया, "संभवत: यह सुनने में घटिया लगे..लेकिन इस माह की 31 तारीख को दुनिया के अधिकतर लोग हमारी नई फिल्म का नाम लेकर बधाई देंगे! 'हैपी न्यू ईयर।"
फराह खान निर्देशित हास्य एवं रोमांस से परिपूर्ण इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद भी हैं।
Monday, December 30, 2013 14:52 IST