निर्देशक सुधीर मिश्रा को 1980 के दशक का मुंबई बहुत याद आता है। उनका मानना है कि उन दिनों का मुंबई आज की तुलना में ज्यादा सुरक्षित, भरोसेमंद और रोमांचक था। मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा है कि साल-दर-साल मुंबई शहर किस कदर बदलता चला गया।
उन्होंने मंगलवार को लिखा, "मैं 1080 के दशक के मुंबई को बहुत याद करता हूं, जब मैं इस शहर में आया था। यह वह शहर था जो कभी सोता नहीं था..सुरक्षित, भरोसेमंद व रोमांचक था और सबका ख्याल रखने वाला महानगर था, कई मायने में अभी भी है।"
मिश्रा के काम की बात करें तो वह इस समय फिल्म 'मेहरुन्निसां' पर काम कर रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर दिखेंगे। इसमें चित्रांगदा सिंह ने भी काम किया है।
Thursday, January 02, 2014 15:58 IST