'नायक' फ़िल्म में एक दिन के मुख्य मंत्री बन कर अनिल कपूर ने एक ही दिन में भ्रष्टाचारियों की छुट्टी कर दी थी। साथ ही यह फ़िल्म भी उनके करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई थी। लेकिन अब अनिल कपूर अपनी जब अगली 'नायक-2' की तैयारी कर रहे है ऐसे में उन्हें अपने फ़िल्म को वजूद देने के लिए नायक भी मिल गया है। यानी यह फ़िल्म अब एक नए राजनीति इतिहास रचने वाले अरविंद केजरीवाल पर आधारित होगी।
अनिल कपूर यह फ़िल्म पेन इंडिया प्रा.लिमिटेड के सीएमडी जयंतीलाल गडा के साथ मिलकर बनायेंगे। वह कहते हैं कि 'नायक 2' राजनीति से प्रेरित होगी। कहा जा रहा है कि अनिल इस फ़िल्म पर एक साल से काम कर रहे हैं। फिल्म के अन्य कलाकार और निर्देशक का चयन अभी नहीं किया गया है। यह फिल्म 2015 में प्रदर्शित हो सकती है।
ज्ञात हो तो एस.शंकर के निर्देशन नें बनी फ़िल्म 'नायक' 2011 में आई थी, जो तमिल फिल्म मुधावलन की रीमेक थी।
Thursday, January 02, 2014 16:04 IST