अभिनेता सोनू सूद और शाहरुख खान एक साथ फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर ' में काम कर रहे है। वैसे तो सोनू इस फ़िल्म में सकारात्मक भूमिका निभा रहे है, लेकिन वह अपनी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए ज्यादा जाने जाते है। खासकर दबंग फ़िल्म में उनका छेदी सिंह का नकारात्मक किरदार सभी के लिए यादगार है। वह अपनी नकारात्मक भूमिका के बारे में कहते है कि उनकी नकारात्मक भूमिका को देखकर शाहरुख खान को भी जलन होती है।
सोमवार को सोनू एक पत्रिका के कवर पेज पर छपी अपनी तस्वीर के अनावरण के मौके पर पत्रकारों से रुबरु हुए। इस मौके पर जब उनसे पुछा गया कि वह सकारात्मक भूमिकाओं में कम क्यों नजर आते हैं? उन्होंने जवाब दिया कि मैं बहुत सी सकारात्मक भूमिकाएं कर चुका हूं और 'हैप्पी न्यू इयर' में भी मेरा किरदार सकारात्मक है। लेकिन जैसा मैंने कहा समय बदल चुका है। आपको बस मनोरंजन करने की जरूरत है, चाहे वह सकारात्मक किरदार हो या नकारात्मक किरदार हो।
यही नहीं सोनू यह भी कहते है कि जब हम 'हैप्पी न्यू इयर' की शूटिंग कर रहे थे, शाहरुख ने मुझसे कहा कि जब तुम नकारात्मक किरदार करते हो तो मुझे तुमसे जलन होती है, मैं भी बिना गानों के नकारात्मक किरदार करना चाहता हूं। सोनू ने कहा कि वह सभी तरह के किरदार करने के लिए तैयार हैं बशर्ते वह अच्छे हों।
Thursday, January 02, 2014 16:04 IST