अभिनेता अरशद वारसी की फिल्में 'मिस्टर जो बी. करवालो' और 'डेढ़ इश्किया' रिलीज होने के लिए तैयार है। उन्होंने नए साल 2014 के लिए अपना लक्ष्य तय कर लिया है, जो थोड़ा मुश्किल भी है। मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अरशद ने लिखा, "2013 को मेरे लिए शानदार बनाने के लिए आप सभी को धन्यवाद। मैंने 2014 के लिए कुछ लक्ष्य तय किए हैं जो थोड़े मुश्किल हैं लेकिन पाने लायक हैं। आपकी दुआ की जरूरत है।"
समीर तिवारी निर्देशित 'मिस्टर जो बी. करवालो' में अरशद एक जासूर का किरदार निभाते दिखेंगे। यह कॉमेडी फिल्म तीन जनवरी को रिलीज होगी।
इसके अलावा अभिषेक चौबे की 'डेढ़ इश्किया' 10 जनवरी को रिलीज होगी जिसमें अरशद हुमा कुरैशी के साथ एक देहाती इंसान के वेष में दिखेंगे।
Thursday, January 02, 2014 16:06 IST