जैसे कि सलमान खान को सिंगल स्क्रीन के व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के लिए जिम्मेदार समझा जाता है। उन्हें लगता हैं कि जब सलमान की फ़िल्म रिलीज होगी तो यह उनके अधिकार में चला जाएगा।
यही नहीं इस से पहले सलमान ने अपनी फ़िल्म 'जय हो' का फर्स्ट लुक लॉन्च भी जुहू के इस एकल स्क्रीन चंदन थिएटर में ही किया था। जो उस वक़्त भी फैंस से पूरा भरा हुआ था।
चंदन थियेटर से ही समीर जोशी का कहना है कि सलमान की किसी भी फ़िल्म का रीलिज उनके चाहने वालों के लिए एक त्यौहार के जैसा होता है और और वह उसे वैसे ही मनाते है। इसीलिए हम इसके लिए तैयारी कर रहे है।
चंदन सिनेमा मालिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष 'और' प्रदर्शक, कहते हैं, " इस प्रक्रिया में दीपक और न्यू एक्सेलसियर जैसे सिनेमा हॉल भी शामिल हैं, जिनका निर्माण का काम चल रहा है लेकिन उनका भी सलमान की फ़िल्म के रिलीज के समय ही शुरू होना सिर्फ एक संयोग ही है।"
Friday, January 03, 2014 14:29 IST