ऋतिक और करीना की आगामी फ़िल्म 'शुद्धि' की अभी शूटिंग शुरू होने में कुछ समय बाकी है। लेकिन यह घोषणा के बाद से ही लगातार किसी ना किसी वजह से चर्चा में है। अब तक फ़िल्म में करीना-ऋतिक की हॉट जोड़ी और फ़िल्म के सबसे महंगी होने जैसी चर्चा थी। लेकिन अब एक और नयी चर्चा है, फ़िल्म में ऋतिक के डबल रोल में होने की।
कहा जा रहा है कि ऋतिक की इस फ़िल्म में उनका किरदार दोहरा होगा। कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म पुनर्जन्म पर आधारित होगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म में ऋतिक एक किरदार में 60 के दशक के युवा और दूसरे किरदार में आधुनिक किरदार में नजर आएँगे।
करण जौहर के गृह-निर्माण और करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनने वाली इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। जिसे 25 दिसंबर को रिलीज करने की चर्चा चल रही है। वहीं इस फ़िल्म में विलेन के किरदार में पंकज कपूर होंगे।
Friday, January 03, 2014 14:31 IST