वर्षो के संघर्ष के बाद अमित अचानक अभिषेक कपूर की फिल्म 'काय पो छे' में स्वयं उभरकर सामने आ गए। हालांकि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'फूंक 2' से की थी। हाल में उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'रनिंगशादी डॉट कॉम' की शूटिंग पूरी की है। इसमें उन्होंने एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाई है जो 15 वर्ष की उम्र में पटना से पंजाब भाग जाता है।
अब वह 'गुड्ड रंगीला' के लिए तैयार हैं।
अमित ने कहा, "बिहारी से हरियाणवी तक का सफर। मुझे अब सुभाष कपूर की फिल्म के लिए हरियाणवी लहजे वाली भूमिका करनी है। मुझे स्वयं में अभिनेता अरशद वारसी की क्षमता को भी पैदा करना होगा। हम आगे जनवरी में शूटिंग शुरू करेंगे।"
उन्हें 'काय पो छे' के बाद कुछ फिल्मों के प्रस्ताव मिले, लेकिन अमित जरा संभलकर चले।
उन्होंने कहा, "मैंने अपने करियर में अच्छे पलों के लिए बहुत लंबा इंतजार किया है। अब जबकि मुझ पर ध्यान दिया जाने लगा है तो मैं इसको खराब नहीं करना चाहता। मैं लालची नहीं हूं। मैं अभिनय क्षेत्र में पैसे के लिए नहीं आया हूं।"
'काय पो छे' ने उन्हें अभिषेक कपूर के रूप में एक बढ़िया दोस्त भी दिया है। वह इस अभिनेता के करियर संबंधी सभी फैसलों पर सलाह देते हैं।
अमित ने कहा, "वह जिंदगीभर के लिए दोस्त बन गए हैं। लोग पूछते हैं कि वह तुम्हारे साथ और फिल्म क्यों नहीं कर रहे हैं। मैं कहता हूं कि वह दोस्ती को परिभाषित करने का बेहद तुच्छ तरीका है।"