वीणा अभी तक अपनी शादी को लेकर चर्चा में है , और काफी खुश भी नजर आ रही है। लेकिन शायद उन्हें पता भी नहीं होगा कि शादी के बाद उनके साथ क्या घटना घटने वाली है। हाल ही में वीणा को लेकर जो खुलासा हुआ हैं वह सभी के लिए बेहद चौकाने वाला है। वैसे तो वीणा को अब तक विवादों में रहना काफी पसंद ही रहा हैं लेकिन उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि इस तरह के विवादों का सामना भी करना पड़ेगा। दरअसल अभी पता चला हैं कि वीणा शादी से पहले प्रेग्नेंट थी।
साथ ही ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसी शख्श ने किया है, जिसके बच्चे की वह माँ बनने वाली थी और वह हैं वीणा का फोटोग्राफर प्रशांत सिंह। प्रशांत ने वीणा के खिलाफ ना सिर्फ ये ब्यान दिया हैं बल्कि उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
सूत्रों के अनुसार, "असद बशीर खान से शादी करने से पहले वीणा मालिक प्रशांत के बच्चे की मां बनने वाली थीं , और ये बातें किसी और ने नहीं बल्कि खुद प्रशांत ने वीणा के खिलाफ पुलिस में धमकाने के आरोप दर्ज कराते वक्त कही है।
प्रशांत का कहना है कि वर्ष 2012 में वीना प्रेगनेंट थी, लेकिन दोनों उस वक्त बच्चे के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए वीना ने बच्चा अबोर्ट करा दिया।
वीणा की शादी के तुरंत बाद प्रशांत सिंह वीणा के खिलाफ खुल कर सामने आ गये है, और उन्होंने वीणा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं कि वीणा ने उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी है। प्रशांत का आरोप था कि वीणा और मैं दोनों एक साथ लिव-इन-रिलेशनशिप' में रह चुके है। वीणा ने उन्हें धमकी दी कि हम दोनों के रिश्ते की ये बात उजागर नहीं होनी चाहिए।
सूत्रों के अनुसार प्रशांत ने यह खुलासा पुलिस के समक्ष किया। प्रशांत ने कहा, असद बशीर खान से शादी करने से पहले वीना उसके बच्चे की मां बनने वाली थीं। लेकिन वे दोनों उस समय बच्चे के लिए तैयार नहीं थे। इस पर वीना ने अबॉर्शन करवा लिया था।
इस पर वीणा ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि प्रशांत उनके फोटोग्राफर थे और एक समलैंगिक भी। हालांकि प्रशांत ने इन बातों को सिरे से खारिज किया है और कहा कि अपना दोघलापन छिपाने के लिए वीना ने ऐसा कहा है।
Saturday, January 04, 2014 14:35 IST