परिनीति को उसकी आगामी फिल्म हँसी तो फसी की शूटिंग के दौरान मिठाई, विशेष रूप से चॉकलेट और कप केक्स खाने से दूर रहने को कहा गया था। जो कि परिनीति को बेहद पसंद है।
फ़िल्म के कुछ हिस्सों के लिए उसे दुबला दिखने की आवश्यकता थी।इसीलिए उसने बाहर का खाना बंद कर दिया और घर का खाना खाने का फैसला किया। जैसे ही शूट का काम ख़त्म हुआ तब निदेशक विनिल मत्तू ने उसे चॉकलेट और कप केक्स का एक विशाल बॉक्स उपहार में दिया।
Saturday, January 04, 2014 14:36 IST