अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने अपने प्रशंसकों को नववर्ष पर बधाई देने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को ट्विटर को चुना, मगर देर से। फरहान ने गुरुवार को ट्वीट किया, "अब फोन लाइन ठप नहीं है और न ही नेटवर्ट की दिक्कत है। यही नहीं, ट्विटर भी अपनी औसत अपडेट दर पर लौट आया है तो..मैं आपको वर्ष 2014 की बधाई देता हूं। सबको मेरा प्यार।"
इस अभिनेता को फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में निभाए गए मिल्खा सिंह के किरदार के लिए बहुत सराहना मिली थीं। फरहान अगली फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' में दिखेंगे। इसमें उनके साथ अभिनेत्री विद्या बालन भी दिखेंगी।
Saturday, January 04, 2014 14:42 IST