हाल ही में अर्जुन और ऋतिक के बीच हुए अलगाव की कोई खास वजह तो सामने नहीं आई है। लेकिन इसके अलग-अलग कयास जरुर लगाए गये थे। इसके लिए एक कारण अर्जुन रामपाल को भी बताया जा रहा था। लेकिन अब कहा जा रहा हैं कि इस बात से परेशान अर्जुन ने सुजैन से दूरियां बना ली है।
सुजैन, ऋतिक और अर्जुन रामपाल एक दूसरे के साथ बेहद अच्छे रिश्ते रखते थे। जहाँ सुजैन और ऋतिक को एक आदर्श कपल माना जाता था वहीं अर्जुन भी इनके काफी अच्छे दोस्त थे। लेकिन ये साल इन तीनों के रिश्ते के लिए बेहद दुखद रहा है। 2014 के आगमन का जश्न ऋतिक ने सुजैन के बिना ही मनाया। वहीं इस बार सुजैन और अर्जुन रामपाल भी एक दूसरे से अलग-अलग दिखे।
सूत्रों के अनुसार, " जहां सुजैन ने नया साल अपने परिवार के साथ मिलाया, वहीं रामपाल अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने दुबई चले गये।"
अर्जुन ने वैसे तो सुजैन और अपने बारे में आई ख़बरों के बाद ही उनसे दूरियां बना ली थी। इसके बाद वह सुजैन के स्टोर ओपनिंग के मौके पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और अपनी तरफ से इस बारे में कहा कि रामपाल परिवार ऋतिक और सुजैन की खुशियां चाहता है। रितिक रोशन के अलगाव के बाद ऐसी खबरें आने लगी थी कि दोनों की तलाक वजह कहीं ना कहीं अर्जुन रामपाल से सुजैन की नजदीकियां हैं। इसके बाद से ही अर्जुन सुजैन से जरा कटे कटे रहते हैं। भले ही वे सुजैन की स्टोर ओपनिंग पर अपनी पत्नी मेहर के साथ पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि रामपाल परिवार रितिक और सुजैन की खुशियां चाहता है।
साथ ही अर्जुन का यह भी कहना था कि दोस्ती का रिश्ता बहुत नाजुक होता हैं और इसे दूर तक ले जाने के लिए थोड़ी दूरियां बर्दाश्त करना भी पड़ता है।
Sunday, January 05, 2014 15:23 IST