इस दौरान अल्टर ने इस बात को पूरी तरह नकारा कि उर्दू भाषा सिर्फ मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है। उन्होंने कहा, "जब उर्दू ने प्रभु के संदेश को इतनी खूबसूरती से वर्णित किया तो यह केवल मुस्लिम या किसी अन्य धर्म विशेष की ही भाषा कैसे हो सकती है।"
इस दिग्गज अभिनेता ने कहा, "मैंने अपने पादरी पिता से उर्दू सीखी। उनकी मेज पर हमेशा एक उर्दू बाइबिल (अनूदित) हुआ करती थी। मैं उर्दू में बाइबिल की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध था।"
फिल्म 'आशिकी' में अभिनय करने वाले अल्टर ने यह भी घोषित किया कि वह अंग्रेजी, हिंदी या अन्य किसी भाषा के बिल्कुल खिलाफ नहीं हैं।
14वें उर्दू महोत्सव का आयोजन नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज (एनसीपीयूएल) द्वारा शुक्रवार को किया गया।