अब अरबाज खान अब 'दबंग' और 'दबंग-2' के बाद इसकी अगली कड़ी 'दबंग-3' की तैयारी कर रहे है, लेकिन यह फ़िल्म दबंग सीरीज का सीक्वल नहीं बल्कि इसका प्रीक्वल होगी। इस विचार की शुरुआत हो चुकी है। कहा जा रहा हैं कि अब जल्द ही 'दबंग' के चुलबुल पांडे की नई शुरुआत होगी।
अरबाज इन दिनों 'डॉली की डोली' के निर्माण में व्यस्त है, जिसका निर्देशन अभिषेक डोगरा कर रहे है। वहीं जब इसके बारे में अरबाज से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी होगी।
चुलबुल पण्डे (सलमान खान) और रज्जो (सोनाक्षी सिन्हा) के रोमांस पर आधारित फ़िल्म 'दबंग' 2010 में आई थी जिसे अभिनव कश्यप द्वारा निर्देशित किया गया था। वहीं 'दबंग-2' का निर्देशन अरबाज खान ने किया।
एक ट्रेड सूत्र के अनुसार, "प्रीक्वल का इतना बड़ा चलन नहीं है और अगर दबंग का प्रीक्वल बनता है तो यह एक नया चलन होगा।
Monday, January 06, 2014 14:44 IST