अभिनेत्री बिपाश बसु गोवा में छुट्टियां मनाने के बाद तरोताजा हो गई हैं। वह अब घर लौट आई हैं। इस अभिनेत्री ने गोवा के प्रति अपने प्यार को साझा करने के लिए ट्विटर को चुना। यही नहीं उन्होंने छुट्टियों की अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
बिपाशा ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "गोवा ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां आप अपने आप में एकदम आजाद होते हैं। आजादी और आराम। शानदार छुट्टियां मनाने के बाद मुंबई लौटी हूं। तरोताजा होकर।"
वहीं, फिल्म मोर्चे पर यह अभिनेत्री आखिरी बार सुपर्ण वर्मा की 'आत्मा' में देखी गई थीं। इसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे।
Monday, January 06, 2014 14:50 IST