बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जांभवाल और कंगना रनौत को पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा द्वारा कराए नए सर्वेक्षण में सबसे आकर्षक शाकाहारी बताया गया है। पेटा (पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स) के प्रबंधक (मीडिया एवं सेलिब्रिटी परियोजना) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "बॉलीवुड हस्तियां वाकई शाकाहारी बनकर चमक रही हैं। विद्युत का कसा हुआ शरीर और कंगना की खूबसूरती इस बात का सबूत है कि आकर्षक शरीर पाने के लिए मांसाहार न लेना सबसे अच्छा तरीका है।"
पेटा ने कुछ कारकों के आधार पर विजेताओं को चुना। अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज, अमिताभ बच्चन, आर. माधवन, करीना कपूर और विद्या बालन सरीखी हस्तियों ने भी 'पेटाइंडिया डॉट कॉम' पर इस खिताब के लिए असल लड़ाई ली।
विद्युत हाल में पेटा के विज्ञापन में शाकाहारी भोजन के स्वास्थ्य लाभों का प्रचार करते दिखे थे। वहीं, कंगना ने भी अब शाकाहार को अपना लिया है।
Monday, January 06, 2014 14:50 IST