देखने वालों को यह अहसास हुआ शनिवार को, जब दोनों एक ही स्टूडियों में एक साथ होते हुए भी एक दूसरे से बच कर निकलते दिखे। दरअसल ये दोनों शनिवार को महबूब स्टूडियों में एक साथ शूटिंग पर तो टकरा गये लेकिन इन्हें एक दूसरे को इस तरह से नजर अंदाज करता देख आस-पास के लोग भी सोच में पड़ गये। इस मौके पर शाहरुख 25 मिनट तक इसलिए गाडी में बैठे रहे क्योंकि स्टूडियों में सलमान शूटिंग रहे थे।
बांद्रा के महबूब स्टूडियों में सलमान स्टेज नंबर पांच में थे और शाहरुख का स्टेज नंबर तीन था। ये दोनों स्टेज जुड़े हुए हैं। सलमान खान यहां पर दोपहर ढाई बजे से अपने एनजीओ के लिए फोटोशूट कर रहे थे। शाहरुख खान यहां पर लगभग ढाई घंटे बाद पहुंचे। उन्हें उस फिल्म अवॉर्ड के लिए प्रोमो शूट करना था, जिसे वे होस्ट करने वाले है।
सूत्रों के अनुसार, "शाहरुख खान को दोपहर के तीन बजे पहुंचना था, लेकिन वे स्टूडियों लगभग पौने पांच बजे पहुंचे। वे हमेशा की तरह अपने सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ से घिरे हुए थे। हालाँकि उनके लोग अपनी-अपनी कारों से बाहर आ चुके थे लेकिन वह लगभग पच्चीस मिनट तक अपनी कार में ही बैठे रहे। देखने वालों को यह समझने में जरा भी देर नहीं लगी कि आखिर वे इतनी देर तक कार में क्यों बैठे रहे। इसकी वजह थी सलमान खान का पास वाले स्टूडियो में मौजूद रहना। सूत्र आगे कहते है कि किंग खान तब बाहर आए, जब सलमान शूट के लिए वापस अंदर चले गए।
वहां सलमान खान से मिलने वालों की अच्छी खासी भीड़ जमा थी। फिल्मकार सुभाष घई और महेश मांजरेकर, एक्टर वत्सल सेठ, सलमान के भाई सोहेल और बहन अलवीरा को यहां देखा गया।
सूत्र आगे कहते है, "शाहरुख खान ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि जब-जब सलमान खान अपनी वेनिटी वैन और शूट से बाहर आए तो उन्हें उनका सामना न करना पड़े। ऐसा लग रहा था मानो दोनों के जानकार एक दूसरे पर नजर रखे हुए थे और दोनों को एक दूसरे के बारे में खबर दे रहे थे।