माधुरी दीक्षित अभिनीत 'गुलाब गैंग' का ट्रेलर शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही 'डेढ़ इश्किया' के साथ जारी होगा। यह दिग्गज अभिनेत्री सात वर्षो के अंतराल के बाद अब अभिषेक चौबे की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में दिखेंगी। इसमें नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी और हुमा कुरैशी भी हैं।
एक बयान के मुताबिक, माधुरी के प्रशंसक उन्हें न केवल 'डेढ़ इश्किया' में देखेंगे, बल्कि 'गुलाब गैंग' में उनके अभिनय की झलक भी देखेंगे।
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित और सहारा मूवी स्टूडियो एवं भरत शाह की सह-प्रस्तुति 'गुलाब गैंग' का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है। फिल्म में अभिनेत्री जूही चावला भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
फिल्म 'गुलाब गैंग' बुंदेलखंड प्रदेश के महिला संगठन से प्रेरित है। नारी सशक्तीकरण पर केंद्रित यह फिल्म सिनेमाघरों में 7 मार्च से प्रदर्शित होगी।
Tuesday, January 07, 2014 17:58 IST