अभिनेत्री दीया मिर्जा ने जरूरतमंद समुदायों को साफ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलधारा फाउंडेशन ऑफ वाटर हेल्थ इंडिया (डब्ल्यूएचआईइन) को अपना समर्थन दिया है। 32 वर्षीय यह अभिनेत्री तीन जनवरी को इस पहल की शुरुआत के मौके पर मौजूद थी। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस संस्था को शुभकामनाएं दी है।
दीया ने सोमवार को लिखा, "वाटरहेल्थ इंटरनेशनल के अधिकारी जैकलिन लंक्विस्ट आपका शुक्रिया। मैं जलधारा को शुभकामनाएं देती हूं। स्वच्छ पानी का हर बूंद एक संपन्न, स्वस्थ, शिक्षित और खुशहाल समुदाय से जुड़ेगा।"
Tuesday, January 07, 2014 17:59 IST