सलमान खान राजनीतिक दलों से उनकी फ़िल्म के गानों को इसके फ़िल्म के रिलीज से पहले राजनीति के लिए प्रयोग किये जाने पर नाराज है। जहाँ आमिर खान आम आदमी पार्टी के सहयोग में दिखे हैं वहीं सलमान के साफ़ कहा कि उनका किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।
सलमान खान जब सोमवार को नागपुर में अपनी फ़िल्म जय हो का प्रोमोशन कर रहे थे तो उन्हें राजीतिक पार्टियों से कहा कि वह उनकी आने वाली फ़िल्म के गानों का अपने लिए प्रयोग ना करें। इसके साथ ही सलमान ने यह भी साफ़ कर दिया कि 'जय हो' का आम आदमी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।
सलमान ने कहा, "मैं आम आदमी पार्टी समेत सभी पार्टियों से अपील करता हूं इस फिल्म में आम आदमी से जुड़े मेरे डायलॉग इस्तेमाल न किए जाएं। "
पत्रकारों से बात करते हुए सलमान ने कहा, "अगर सिस्टम, भ्रष्ट है, तो दूसरों पर आरोप जड़ने के बजाय आम आदमी को इसके लिए जागरूक होने दो। मैं यह समझने में नाकामयाब हूँ कि आम आदमी को अपना नेतृत्व करने के लिए किसी नेता की जरुरत क्यों पड़ती है।
सलमान कहते है, "अरविन्द केजरीवाल ने चुनाव जीत लिय हैं और लोगों ने उन्हें वास्तव में एक बहुत बड़ा मंच दिया है, लेकिन अब उन्हें अपने आप को साबित भी करना है।"
Wednesday, January 08, 2014 14:57 IST