लगता हैं कि रणवीर सिंह ने अब फैसला कर लिया हैं कि अपने और दीपिका के रिश्ते पर या तो संभलकर बोलना हैं और या बोलना ही नहीं है। तभी तो रणवीर जब
अपनी फ़िल्म 'गुंडे' के सम्मेलन में शामिल हुए तो पत्रकारों ने उनसे उनके और दीपिका को लेकर सवाल पूछ लिया, इस पर रणवीर को गुस्सा आ गया और वह मीडिया पर झल्लाते हुए बोले कि 'ये क्या हो रहा है, यह गुंडे की प्रेस कॉन्फ्रेंस है या मेरी पूछताछ। '
अब तक रणवीर सिंह और दीपिका के साथ जहाँ तहां खुलकर प्यार जताते हुए नजर आते थे। लेकिन अब अचानक से उन्होंने अपने इस अंदाज से विपरीत रुख का लिया है। तभी तो बुधवार को 'गुंडे' के संवाददाता सम्मलेन में उन्होंने पत्रकारों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उनकी फ़िल्म 'गुंडे' पर ध्यान लगाओं।
वैसे उनके सम्मेलन में इस रवैये को देख कर ये ग़लतफ़हमी तो हो सकती हैं कि कहीं दोनों के बीच कोई खटास तो नहीं आ गई। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं क्योंकि दोनों ने 5 जनवरी को साथ में दीपिका का जन्मदिन मनाया है, इसके अलावा दोनों को साथ में न्यूयॉर्क में भी देखा गया। '
वहीं प्रेम के बारे में अपनी राय रखते हुए रणवीर कहते हैं कि सच में प्यार चल रहा है। मैं अपनी टीम के साथ प्यार में हूं और फिल्म भी प्यार वाले दिन 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। मुझे अपने टीम पर गर्व है।
Thursday, January 09, 2014 14:41 IST