खान को हमेशा से ही कहा जाता हैं कि उनका दिल सोने के जैसा है, और समय के साथ-साथ उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की है। कहा जा रहा हैं कि सलमान खान अपनी फ़िल्म 'जय हो' के प्रोमोशन के लिए जिस भी शहर में जाएंगे वहीं एनजीओ को कुछ न कुछ दान में देंगे।
अभिनेता के करीबी एक सूत्र का कहना है, "नागपुर से शुरुआत कर, वह तीन लाख से लेकर पांच लाख तक का कुछ भी डोनेट कर रहे होंगे, यह एनजीओ के अकार पर निर्भर करता है। यह बजट फ़िल्म की मार्केटिंग से निकाला जाएगा। सूत्र आगे कहते हैं कि वह पैसा जो सलमान की यात्रा व्यवस्था से बचाया जाता है, उन्होंने छोटी टीम और चॉपर के बजाय फ्लाइट से यात्रा करने का फैसला किया है। यह पैसा एनजीओ को दिया जाएगा।"
एक और सूत्र का यह भी कहना है, "यह विचार खानों के उदरबवादी रैवये का नतीजा हैं, जिसमें सोहेल खान फ़िल्म लोगों की सहायता का केंद्रीय विचार है। सूत्र आगे कहते है कि ' जय हो' सलमान खान की एक साल से भी ज्यादा समय में पहली फ़िल्म है, उनकी अंतिम फ़िल्म 'दबंग-2' 2012 में दिसंबर में रिलीज हुई थी।
Thursday, January 09, 2014 14:42 IST