अभी तक मि. परफेक्शनिस्ट ने सामाजिक मुद्दे पर बने कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' से कई सामाजिक मुद्दों को उठाया था। और जिसका असर देश के हर कोने में देखने को मिला था। खबर हैं कि अब सलमान खान भी ऐसे ही सामाजिक मुद्दों से जुड़े कार्यक्रम को होस्ट करेंगे।
सलमान के करियर के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सलमान ऐसे किसी शो को होस्ट करेंगे। हालाँकि चर्चा यह भी है कि सलमान का यह शो आमिर के शो' सत्यमेव जयते ' को कड़ी चुनौती देगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए सलमान कहते है, "यह शो 'सत्यमेव जयते' से हटकर होगा। यह 'सत्यमेव जयते' जैसा नहीं है। हम इसमें और बहुत मनोरंजन लाएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि हम जो कार्यक्रम कर रहे हैं वह बहुत सी चीजें बदलेगा। यह अपने आप में एकदम नया कार्यक्रम है। यह सामाजिक मुद्दों पर बात करेगा। मैं मेजबानी करूंगा और यह यकीनन बहुत बदलाव लाएगा।"
Thursday, January 09, 2014 14:48 IST