लगता हैं कि साल 2014 फ़िल्मी सितारों के लिए शादी के मामले में काफी भगवान साबित होने वाला है। अभी हाल ही में जॉन अब्राहम ने अपनी पत्नी प्रिया के साथ नये वर्ष में कदम रखा है, और नई साल के शुरुआती दिनों में ही बिपाशा बासु और हरमन बावेजा के भी शादी की तैयारियां करने की खबरे आ रही है। कहा जा रहा हैं कि दोनों ने शादी का फैसला कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, "बिपाशा और हरमन बावेजा काफी समय से एक दूसरे के साथ डेट कर रहे है। कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा गया है। हालांकि दोनों अभी अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे हैं। लेकिन याद हो तो 7 जनवरी को बिपाशा बसु ने अपना 35 वां जन्मदिन मनाया और उसमें पूरे समय हरमन बावेजा ना सिर्फ बिपाशा के साथ रहे बल्कि उन्होंने इस मौके पर काफी समय साथ बिताया।
Thursday, January 09, 2014 14:48 IST