हाल ही में गोविंदा ने सलमान की आगामी फ़िल्म में मुख्य भूमिका के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। सलमान की यह आगामी फ़िल्म मराठी फ़िल्म
' शिक्षणाच्या आईचा घो' का हिंदी रीमेक है। जिसे वह महेश मांजरेकर के साथ मिलकर बना रहे है।
इस फ़िल्म में गोविंदा को उसी किरदार के लिए जा रहा था जिसे ' शिक्षणाच्या आईचा घो' में सचिन खेडेकर ने निभाया था। फ़िल्म में गोविंदा को लेने का फैसला सलमान और महेश दोनों ने इसलिए लिया था क्योंकि सलमान की गोविंदा के साथ अच्छी केमिस्ट्री है।
लेकिन गोविंदा ने इस फ़िल्म के लिए इंकार कर दिया। इस बारे में गोविंदा का कहना है, "इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट में कुछ ऐसी चीजें थी जिनसे मैं सहमत नहीं था और मैंने महेश को पहले ही ये साफ कर दिया था कि मैं चाहता हूँ कि इन्हे बदल दिया जाए। लेकिन वह ऐसा करने के लिए तैयार नहीं थे। इसीलिए मेरे लिए यही चुनाव सही था कि ये फ़िल्म छोड़ दी जाए।
गोविंदा के फ़िल्म छोड़ने के बाद अब महेश इस किरदार के लिए किसी और अभिनेता की खोज कर रहे है। कहा जा रहा हैं कि फ़िल्म में सलमान खान भी फ़िल्म में मनोरंजन बढ़ाने के लिए मेहमान भूमिका में नजर आएँगे।
Thursday, January 09, 2014 14:51 IST