हाल में यहां पथरी की सर्जरी कराने के बाद अभिनेत्री श्रुति हासन बुधवार को काम पर लौट गईं। उन्होंने अक्षय कुमार अभिनीत 'गब्बर' की शूटिंग की। 'गब्बर' बुधवार को शुरू हुई।
सर्जरी के बाद 27 वर्षीया श्रुति ने ट्वीट किया, "मैं मुंबई और शूटिंग पर लौट आई हूं। अलविदा पथरी। हेलो नववर्ष। मुझे दर्द नापसंद है। 'गब्बर' का पहला दिन।"
यहां रविवार को तेलुगू फिल्म 'रेस गुर्रम' की शूटिंग और अपनी आगामी फिल्म 'येवादु' का प्रचार कर रहीं श्रुति को पेट में अचानक असहनीय दर्द के बाद जुबली हिल्स अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "उनकी पथरी का इलाज किया गया था। वह काफी समय से इससे जूझ रही थीं। वह छोटी सी सर्जरी कराने आईं और इसका इलाज हो गया। उन्हें एक दिन निगरानी में रखा गया था। मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।"
श्रुति ने दुआएं करने के लिए प्रशंसकों को ट्विटर पर शुक्रिया कहा।
Thursday, January 09, 2014 14:56 IST