हिंदी फिल्म जगत के 'मुन्नाभाई' संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त को यहां के ग्लोबल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मान्यता के हृदयरोग विशेषज्ञ अजय चौगुले ने यह जानकारी दी। चौगुले ने आईएएनएस को बताया, "जी हां, मान्यता को कल (मंगलवार) सुबह भर्ती किया गया। अभी हम उनकी जांच कर रहे हैं तथा उनके चिकित्सकीय परीक्षण के परिणामों का अध्ययन कर रहे हैं।"
मान्यता का ऑपरेशन किए जाने के सवाल पर चौगुले ने कहा, "अभी मैं कुछ नहीं कह सकता। अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है।"
चिकित्सक ने बताया कि संजय मान्यता के साथ ही हैं। उल्लेखनीय है कि संजय दत्त को अपनी बीमार पत्नी मान्यता दत्त की देखभाल के लिए 21 दिसंबर को परोल पर रिहा किया गया। संजय ने न्यायालय से इसके लिए एक महीने परोल की मांग की थी।
उन्होंने आगे बताया, "जब से मान्यता अस्पताल में भर्ती हुई हैं, संजय उनके साथ ही हैं।"
Thursday, January 09, 2014 14:58 IST