बॉलीवुड के उच्च भुगतान वाले अभिनेताओं में से एक सलमान खान ने कहा है कि उनका एनजीओ 'बीइंग ह्यूमन' उत्तर प्रदेश में 200 बाल हृदय सर्जरी की निधि के लिए प्रतिबद्ध है और सैफई महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले सितारों की ओर से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को 25 लाख रुपये का दान दिया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में आयोजित 'सैफई महोत्सव' में बुधवार को प्रस्तुति देने को लेकर आलोचना के घेरे में आए सलमान ने कहा प्रस्तुतियों के दौरे पर भी उनका लक्ष्य स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के लिए सहायता करना होता है।
सलमान ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "जब भी मैं प्रस्तुति या प्रचार के लिए किसी जगह जाता हूं, तो मैं स्वास्थ्य सेवा या शिक्षा के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की मदद का अवसर देखता हूं।"
अपने योगदानों के बारे में बताते हुए सलमान ने लिखा, "रविवार (चार जनवरी) को नागपुर में बीइंग ह्यूम ने महाराष्ट्र राज्य के 100 बाल हृदयरोग के मामलों के लिए निधि देने का वादा किया।"
"और इटावा में कल (बुधवार) को प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की ओर से बीइंग ह्यूमन ने उत्तर प्रदेश में बाल हृदय रोगियों की 200 सर्जरी को निधि देने का वादा किया। (हमारे पास 81 बच्चों की प्रतीक्षा सूची पहले ही है जो गुड़गांव के फोर्टीस अस्पताल जा चुके हैं और महीने के अंत में उनकी सर्जरी हो जाएगी।)"
48 वर्षीय सलमान ने आगे लिखा, "हमने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को उनके बाल हृदय रोग आईसीयू के लिए इको मशीन, बाल रोग और नवजात वेंटीलेटर और पोर्टेबल एक्स-रे मशीन खरीदने के लिए 25 लाख रुपयों को अंशदान भी दिया है।"
सलमान, माधुरी दीक्षित और अन्य बॉलीवुड हस्तियां बुधवार को किराए के विमान से सैफई पहुंची थीं।
सैफई महोत्सव में इन सितारों की मौजूदगी को आड़े हाथों लेते हुए बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा था राज्य के राजकोष की निधि को सैफई में बर्बाद किया गया, जबकि मुजफ्फरनगर राहत शिविरों में लोग ठंड से मर रहे हैं।
Friday, January 10, 2014 21:03 IST