चर्चा हैं कि कैट की दो फ़िल्में, जिनमें से 'बैंग बैंग' ऋतिक के साथ है, और फैंटम सैफ अली खान के साथ एक ही दिन दो अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।
इस बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना हैं कि निर्देशक कबीर खान और निर्माता साजिद नाडियावाला ने फ़िल्म के पहले कार्यक्रम को एक हफ्ते पहले ही समाप्त कर लिया हैं और अब वह फ़िल्म के लिए सही तारीख देख रहे है।
कहा जा रहा हैं कि साजिद अपनी फ़िल्म की रिलीज को लेकर अटल है। क्योंकि दो अक्टूबर गांधी जयंती का दिन हैं और इसके अगले दिन ही दशहरा है। वहीं सोमवार की ईद भी है।
अभी तक ज्यादातर अभिनेताओं की दो फ़िल्में एक साथ रिलीज नहीं हुई है। इस तारीख पर बहुत से फ़िल्म निर्माता अपनी फ़िल्म के लिए नजर गड़ाएं है। जहाँ तक 'बैंग बैंग' का सवाल हैं तो उसकी तो अभी तक शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है। लेकिन उसने पहले ही इस तारीख को अपनी फ़िल्म के लिए घोषित कर दिया है। और अब अगर दोनों ही फ़िल्में एक साथ रिलीज होती हैं तो ये एक दूसरे के मुनाफों को निगल जाएंगी।
इसके अलावा, कैटरीना कैफ दोनों ही फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के किरदार में है। इसीलिए इसके प्रोमोशन में भी उन्हें काफी परेशानी आएगी। एक वहीं अधिकारिक वक्ता ने फ़िल्म के दो अक्टूबर को रिलीज होने की जानकारी से इंकार किया है। वहीं इस बारे में कबीर खान और साजिद नाडियावाला से बातचीत नहीं हो पाई है।
वहीं दूसरी और इस मसले पर व्यापार विशेषज्ञ भी उलझन में है। इसके बारे में व्यापर विशेषज्ञ आमोद मेहरा का मानना हैं कि इस फ़िल्म को 'बैंग बैंग' के साथ रिलीज करने की योजना अभी तक नहीं बनाई गई है, और दोनों फ़िल्में अलग-अलग रिलीज होंगी। वहीं कोमल नाहटा का मानना हैं कि दोनों फिल्मों का एक साथ रिलीज होना एक दूसरे की कमाई को प्रभावित करेगा। इसिलिय मैं सुनिश्चित हूँ कि इनमें से किसी एक को अपनी फ़िल्म की रिलीज तारीख बदलनी पड़ेगी।
Saturday, January 11, 2014 15:31 IST