अब तक अक्षय और करण जौहर फ़िल्म 'गुटखा' के लिए साथ काम करने की योजना बना रहे थे लेकिन अब इन्होने इस योजना में फेर बदल कर किसी दूसरे प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है।
जिसकी जानकारी खुद करण ने देते हुए कहा हैं कि मैं अक्षय के साथ फ़िल्म जरुर बनाऊंगा और हम इसकी घोषणा समय आने पर ही करेंगे। इस योजना में फेर बदल का कारण अक्षय के फ़िल्म 'गुटखा' में दिलचस्पी ना होना बताया जा रहा है।
वहीं कुछ दिनों पहले चली अफवाह, जिसमें कहा जा रहा था कि 'शुद्धि' में करीना कपूर की जगह किसी और को कास्ट कर लिया गया है इस बात पर भी करण ने एक बार फिर साफ़ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है। इस फ़िल्म के लिए करीना के अलावा किसी और से कोई बात ही नहीं की गई है।
Saturday, January 11, 2014 15:32 IST