फिटनेस पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु कहती हैं कि उनकी फिटनेस डीवीडी 'अन्लीश-द थर्ड वॉल्यूम ऑफ लव योरसेल्फ' जनवरी के मध्य में उपलब्ध होगी। बिपाशा ने गुरुवार को ट्वीट किया, "अन्लीश' 16 जनवरी को जारी होनी है। अभी से बुक करा लें।"
उन्होंने लिखा, "आप कूदने के प्रशिक्षण और हृदय की चाल से अपना शरीर तराश सकते हैं। आपके तराशे हुए बदन की मांसपेशियां इससे मजबूत होंगी।"
Saturday, January 11, 2014 15:39 IST