गायक-संगीतकार रूप कुमार राठौड़, उनकी पत्नी सोनाली और बेटी रीवा को 'सब के सतरंगी अवार्ड' में सुरीला परिवार पुरस्कार से नवाजा गया। 'हम को मोहब्बत ढूंढ़ रही थी' सरीखा युगल गीत गा चुकी इस जोड़ी को यह पुरस्कार शनिवार को दिया गया।
यह पहल इंडियन टेली अवार्ड्स के साथ मिलकर सब टीवी ने की।
पुरस्कारों को सुरीला परिवार, गुलाबी परिवार, सब का परिवार, उद्योग परिवार, बहुमुखी कुशल परिवार, अभिनय कुशल परिवार, एकजुट परिवार, हंसमुख परिवार, चलचरित्र कुशल परिवार, सेवा परिवार, अनोखा परिवार, डब्बावाला परिवार और शौर्य परिवार सरीखी श्रेणियों में बांटा गया था।
पुरस्कार समारोह के दौरान आमिर अली, संजीदा शेख अनुष्का सेन, सुचेता खन्ना, दिलीप जोशी, दिशा वकानी, अली असगर, शिल्पा शिंदे, परेश गंतारा, कीकू शारदा सहित अन्य टीवी कलाकारों ने प्रस्तुतियां भी दीं।
सब के सतरंगी परिवार अवार्डस 31 जनवरी को सब टीवी पर प्रसारित होंगे।
Monday, January 13, 2014 14:50 IST